Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

bomb threats: शनिवार को मिली 20 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, पुलिस जुटी जांच में

एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की उड़ानों को मिलीं धमकियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें bomb threats: शनिवार को मिली 20 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, पुलिस जुटी जांच में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली/मुंबई , शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (16:33 IST)
bomb threats: विभिन्न भारतीय विमानन कंपनियों (Aviation Companies) की 20 से अधिक उड़ानों (flights) में शनिवार को बम होने की धमकी मिली है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया (Air India), इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की उड़ानों को धमकियां मिली हैं।
 
इनमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल तथा जोधपुर से दिल्ली की उड़ानें तथा विस्तारा की उदयपुर से मुंबई की उड़ानें शामिल हैं। इंडिगो ने 2 अलग-अलग बयानों में कहा कि वह मुंबई से इस्तांबुल जाने वाली उड़ान 6ई17 और दिल्ली से इस्तांबुल जाने वाली उड़ान 6ई11 से जुड़ी स्थिति से अवगत है।ALSO READ: एयर इंडिया के विमान को उतारने के लिए RAF ने लड़ाकू विमान भेजा, मुंबई में 7 मामले दर्ज
 
उड़ान 6ई184 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था : विमानन कंपनी संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रही है। विमानन कंपनी ने एक अन्य बयान में कहा कि जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान 6ई184 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था। विमान दिल्ली में उतर चुका है, हम प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं।ALSO READ: अकासा एयर के विमान में भी बम की धमकी, दिल्ली लौटा
 
विस्तारा ने कहा कि उदयपुर से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या यूके624 में उतरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी चिंता उत्पन्न हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह से 20 से अधिक विमानों को बम की धमकी मिली है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 40 से अधिक उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी साबित हुईं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, आईटीबीपी के 2 जवान घायल