नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस की रफ्तार तेज हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में 3 हजार से ज्यादा मामले आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8 हजार 67 नए मामले आए, जो गुरुवार के मुकाबले 2 हजार 699 मामले अधिक हैं। इनमें 4 ओमिक्रोन के मामले शामिल हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में संक्रमण के चलते 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1766 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
राज्य में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 24 हजार 509 है, जबकि अब तक 65 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में 3000 से ज्यादा : दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना मामलों में 62 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3451 मामले सामने आए हैं, जबकि अकेले कोलकाता में 1954 मामले सामने आए हैं।
इसी तरह चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में 49 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 हजार 895 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1079 हो गई है। चंडीगढ़ में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 170 है।