Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मदर डेयरी का दूध 2 रुपए महंगा हुआ, इस साल 5वीं बार बढ़े दाम

हमें फॉलो करें मदर डेयरी का दूध 2 रुपए महंगा हुआ, इस साल 5वीं बार बढ़े दाम
, सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (16:26 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पर महंगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रही है। किराना से लेकर हर चीज के दाम बढ़ चुके हैं। मदर डेयरी ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर इलाके में अपने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें मंगलवार से लागू हो जाएंगी। 
 
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की प्रमुख दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी की तरफ से दूध के दाम बढ़ाने का यह इस साल 5वां मौका है। मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है।
 
मदर डेयरी ने कहा कि फुल क्रीम दूध का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि टोंड दूध की संशोधित कीमत 53 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं डबल टोंड दूध के दाम बढ़कर 47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि, कंपनी ने गाय के दूध की थैली एवं टोकन से खरीदे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं।
 
मदर डेयरी ने इस कीमत वृद्धि के लिए दुग्ध उत्पादक किसानों से की जाने वाली खरीद की लागत बढ़ने को जिम्मेदार बताया है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
 
कंपनी ने कहा कि दुग्ध उद्योग के लिए यह एक अप्रत्याशित साल रहा है। हमें त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओँ और संस्थानों दोनों से ही मांग में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं कच्चे दूध की खरीद दिवाली के बाद भी तेजी नहीं पकड़ पाई है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अस्तित्व पर संकट, अब गुलाम नबी की पार्टी से ही 'आजाद' हो रहे हैं नेता और कार्यकर्ता