Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

23 साल पुराने केस में सांसद संजय सिंह ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

हमें फॉलो करें sanjay singh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सुलतानपुर , बुधवार, 28 अगस्त 2024 (18:53 IST)
Sanjay Singh surrenders in 23 year old case: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को यहां की एमपी/एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई।
 
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 22 अगस्त को बिजली-पानी के लिए विरोध प्रदर्शन के 2001 के मामले में संजय सिंह की सजा पर रोक लगा दी थी। सिंह ने उच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक, जमानत के लिए 50 हजार रुपये का मुचलका भरा।
 
50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत : संजय सिंह के अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि बुधवार को संजय सिंह ने सांसद/विधायक अदालत में आत्मसमर्पण किया और अदालत ने 50,000 रुपए के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी।
 
बिजली-पानी को लेकर प्रदर्शन के 23 साल पुराने मामले में यहां की विशेष अदालत ने पिछले वर्ष 11 जनवरी को संजय सिंह को तीन माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी और 1500 रुपये का जुर्माना लगाया था।
 
अदालत ने जारी किया था जमानती वारंट : अदालत द्वारा 11 जनवरी 2023 को सिंह और 5 अन्य लोगों को दोषी करार दिया गया था और इस वर्ष छह अगस्त को सज़ा के खिलाफ विशेष अदालत ने उनकी अपील खारिज कर दी थी। इसके बाद, सांसद/विधायक अदालत द्वारा सिंह, समाजवादी पार्टी के नेता अनूप संडा और चार अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
 
आप नेता की अपील पर सुनवाई करते उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति केएस पवार की पीठ ने आदेश दिया था कि सिंह को विशेष अदालत की संतुष्टि के अनुरूप 50,000 रुपए का निजी मुचलका भरना होगा और यह शपथ पत्र देना होगा कि वह या उनके वकील पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के समय अदालत में हाजिर होंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाति के आधार पर समाज को बांटती रही हैं पूर्ववर्ती सरकारें : योगी आदित्यनाथ