मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 99.7 अरब डॉलर है और साल 2022 में अंबानी की संपत्ति में कुल 9.69 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 9.69 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो, आलोक इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियों के मालिक हैं।
गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में 98.7 अरब डॉलर की संपत्ति के भारत में दूसरे नंबर पर हैं। वह भी अडानी इंटरप्राइजेस समेत कई कंपनियों को चलाते हैं। डावर्सिफाइड पोर्टफोलियो के लिए वह कई क्षेत्रों में विस्तार कर रहे हैं। इनके बाद एचसीएल टेक्नॉलोजीज के फाउंडर शिव नाडर, बड़े स्तर पर वैक्सीन तैयार करने वाले साइरस पूनावाला, लंदन में बसे भारतीय मूल के कारोबारी लक्ष्मी मित्तल और राधाकिशन दमानी का नाम आता है।