Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑपरेशन सिंदूर पर मुकेश अंबानी बोले- हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mukesh Ambani
, गुरुवार, 8 मई 2025 (20:13 IST)
भारतीय सशस्त्रबलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के विरुद्ध ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से की गई कार्रवाई को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। भारत एकजुट है, संकल्प में उग्र और उद्देश्य में अटूट, आतंकवाद के सभी रूपों के संकट के खिलाफ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोल्ड और निर्णायक नेतृत्व के तहत, भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार से हर उकसावे के लिए सटीकता और शक्ति के साथ जवाब दिया है।

अंबानी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। भारत एकजुट है, संकल्प में उग्र और उद्देश्य में अटूट, आतंकवाद के सभी रूपों के संकट के खिलाफ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोल्ड और निर्णायक नेतृत्व के तहत, भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार से हर उकसावे के लिए सटीकता और शक्ति के साथ जवाब दिया है।
अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने प्रदर्शित किया है कि भारत आतंक के सामने कभी भी चुप नहीं रहेगा और हम अपनी मिट्टी पर, अपने नागरिकों पर, या हमारे राष्ट्र की रक्षा करने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं पर एक भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पिछले कुछ दिनों से पता चला है कि हमारी शांति के लिए हर खतरा फर्म और निर्णायक कार्रवाई के साथ पूरा होगा।
 
रिलायंस परिवार हमारे देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी उपाय का समर्थन करने के लिए तैयार है। हम अपने साथी भारतीयों का मानना ​​है- भारत शांति चाहता है, लेकिन अपने गौरव, सुरक्षा या संप्रभुता की कीमत पर नहीं। साथ में, हम खड़े होंगे। हम लड़ेंगे। और हम प्रबल होंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यह कहते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शब्द के लिए अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है कि उसके एक कनिष्ठ अधिकारी ने अनजाने में यह आवेदन दे दिया था, जबकि इसके लिए वह अधिकृत नहीं था। ‘रिलायंस’ ने एक बयान में कहा कि उसका ऑपरेशन सिंदूर (शब्द) को ट्रेडमार्क बनाने का कोई इरादा नहीं है।
 
यह एक ऐसा शब्द है, जो अब भारतीय बहादुरी के एक प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा बन गया है। भारतीय सशस्त्रबलों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के विरुद्ध जो कार्रवाई की है उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है।
रिलायंस ने कहा, रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई जियो स्टूडियोज ने अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है, जिसे एक कनिष्ठ अधिकारी ने अनजाने में दे दिया था, जबकि इसके लिए वह अधिकृत नहीं था। इससे पहले, चार आवेदन बुधवार को पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक के कार्यालय में दायर किए गए थे, जिसमें ऑडियो एवं वीडियो सामग्री जैसी मनोरंजन संबंधी सेवाओं के लिए इस शब्द का उपयोग करने की मांग की गई थी। उनमें एक आवेदन रिलायंस का था।
 
सभी चार आवेदकों ने सात मई को सुबह 10.42 बजे और शाम 6.27 बजे के बीच ‘नाइस’ वर्गीकरण के वर्ग 41 के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन दिया था, जिसमें शिक्षा और प्रशिक्षण सेवाएं, फिल्म और मीडिया उत्पादन, लाइव प्रदर्शन एवं कार्यक्रम, डिजिटल सामग्री वितरण और प्रकाशन तथा सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां शामिल हैं।
इस वर्ग का उपयोग अक्सर ओटीटी मंचों, प्रोडक्शन हाउस, प्रसारकों और ‘इवेंट कंपनियों’ द्वारा किया जाता है, जो यह बताता है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' एक फिल्म शीर्षक, वेब श्रृंखला या वृत्तचित्र ब्रांड बन सकता था। रिलायंस ने मनोरंजन, प्रकाशन और भाषा प्रशिक्षण के लिए आवेदन दिया। पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक ने आवेदकों के जो आवेदन प्रदर्शित किए हैं, उससे यह सामने आया है।
 
मुकेश अंबानी की यह कंपनी बुधवार को पेटेंट के लिए सबसे पहले आवेदन करने वाली कंपनी थी, जिसके बाद तीन और ने आवेदन किया। उनमें एक मुंबई निवासी, भारतीय वायुसेना का एक सेवानिवृत्त अधिकारी और दिल्ली का एक वकील है। बयान में कहा गया है, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके संबंधित सभी पक्षधारकों को ऑपरेशन सिंदूर पर बहुत गर्व है, जो पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था।
 
बयान में कहा गया है, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद की बुराई के खिलाफ भारत की दृढ़ लड़ाई में हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की गौरवपूर्ण उपलब्धि है। रिलायंस ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार और सशस्त्र बलों के साथ पूरी तरह से खड़ा है। उसने कहा, ...‘इंडिया फर्स्ट' के आदर्श वाक्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। (इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India Pak Tension : क्या हमलों के बाद पाकिस्तान के NSA ने अजित डोभाल को किया था फोन