मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे पर मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण दोनों रनवे के छह घंटे तक बंद रहने के कारण बुधवार को करीब 255 उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि देश के दूसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर मुख्य रनवे और एक अन्य रनवे को दिन में 11 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखा गया।
उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे के बाद परिचालन सामान्य हुआ। छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक दिन में औसतन 1000 उड़ानों की आवाजाही होती है। यहां हवाई अड्डे का संचालन करने वाली संयुक्त उद्यम कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) दो चरणों में रनवे का रखरखाव और मरम्मत का काम कर रही है।
प्रथम चरण में यह काम इस माह प्रस्तावित था, जबकि दूसरा चरण 7 फरवरी और 30 मार्च (21 मार्च को छोड़कर) के बीच मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 11 बजे से 5 बजे के बीच चलेगा। एमआईएएल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का 26 प्रतिशत, जबकि जीवीके समूह की अगुवाई वाली कंपनी की 74 प्रतिशत भागीदारी है। (भाषा)