Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

26/11 जैसे हमले की धमकी वाला मैसेज? MumbaiPolice का बड़ा खुलासा, पवार ने कहा- गंभीरता से ले सरकार

हमें फॉलो करें 26/11 जैसे हमले की धमकी वाला मैसेज? MumbaiPolice का बड़ा खुलासा, पवार ने कहा- गंभीरता से ले सरकार
, शनिवार, 20 अगस्त 2022 (18:09 IST)
मुंबई। Mumbai News : पुलिस के नंबर पर मुंबई में 26/11 जैसे हमले करने की धमकी देने संबंधी मैसेज जिस नंबर से भेजे गए हैं, उसका कोड पाकिस्तान का है। इस तरह के मैसेज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मैसेज मिलने के बाद राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और शहर के पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। मैसेज को लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
 
मुंबई यातायात पुलिस के कंट्रोल रूप  को उसके हेल्पलाइन नंबर पर कई धमकी भरे संदेश मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि 6 लोग मुंबई में ‘‘26/11 जैसे’’ हमले करेंगे और शहर को ‘उड़ाने की तैयारी की जा रही’ है।
 
शहर के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने कहा कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब साढ़े बजे संदेश मिले, जिनमें धमकी दी गई कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किया जाएगा और शहर को उड़ा दिया जाएगा। संदेशों में 26/11 हमलों में शामिल आतंकवादी अजमल कसाब और अलकायदा के (मारे जा चुके) सरगना अयमान अल जवाहिरी का भी जिक्र है। 
 
उन्होंने कहा कि यह भी जिक्र किया गया है कि उनके कुछ सहयोगी भारत में काम कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि धमकी देने वाले संदेश जिस नंबर से भेजे गए थे, उसका कोड पाकिस्तान का है।
 
उन्होंने कहा कि हमने इन संदेशों को गंभीरता से लिया है। धमकी भरे संदेशों की जांच करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हम तटीय सुरक्षा को लेकर चौकन्ने हैं और तटरक्षक बल के साथ समन्वय कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि ‘सुरक्षा कवच’ अभियान शुरू किया गया है और तटीय क्षेत्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फणसालकर ने कहा कि वर्ली पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
 
इससे पहले, शहर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि मध्य मुंबई के वर्ली स्थित नियंत्रण कक्ष से संचालित मुंबई पुलिस की यातायात हेल्पलाइन के व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश मिले। 
 
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान के 10 सशस्त्र आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। यह देश में हुए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
 
धमकीभरे ये संदेश ऐसे समय में मिले हैं, जब महाराष्ट्र में रायगढ़ तट पर गुरुवार को 16 मीटर लंबी एक संदिग्ध नौका पाई गई, जिस पर तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए थे। बहरहाल, अधिकारियों का कहना है कि इससे सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है और इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध अब तक सामने नहीं आया है।
 
सरकार दिखाए गंभीरता : राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस को मिले उन संदेशों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, जिनमें '26/11 जैसे हमले' की धमकी दी गई है। अजित ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को इस मामले पर गौर करने की जरूरत है। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पवार ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य का पुलिस विभाग ऐसी स्थितियों से निपटने में काफी सक्षम है।
 
पवार ने कहा, 'राज्य सरकार को इस खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए। हमारी पुलिस ऐसी स्थितियों में बहुत सक्षम है, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों को भी इस मामले को देखना चाहिए।' उन्होंने कहा कि जब भी किसी राज्य को ऐसी धमकियां मिलें तब केंद्रीय और अन्य सभी एजेंसियों को उन पर गौर करना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WhatsApp पर Status Update करने और देखने वालों को कंपनी देने वाली है यह बड़ी खुशखबर