Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MV Ganga Vilas Cruise : मंगलवार को होगा एमवी गंगा विलास क्रूज यात्रा का समापन, कार्यक्रम में कई मंत्री होंगे शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें MV Ganga Vilas Cruise
, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (20:34 IST)
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas Cruise) 28 फरवरी यानी मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ में अपनी यात्रा का समापन करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाने के बाद एमवी गंगा विलास ने वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू की।

आईडब्ल्यूएआई ने एक बयान में कहा, एमवी गंगा विलास 28 फरवरी को डिब्रूगढ़ में अपनी यात्रा का समापन करेगा। उसी दिन डिब्रूगढ़ में भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई), बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तत्वावधान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल अन्य केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के साथ शामिल होंगे। यह क्रूज पटना साहिब, बोधगया, विक्रमशिला, ढाका, सुदरबन और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के रास्ते 28 फरवरी को डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। क्रूज अपनी यात्रा के 50 दिनों में 3200 किमी की दूरी तय करेगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकी साजिश मामला : लखनऊ में NIA अदालत ने आईएसआईएस के 8 सदस्यों को दोषी करार दिया