Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

म्यांमार से सीमा पार कर मिजोरम पहुंचे 280 से अधिक शरणार्थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें म्यांमार से सीमा पार कर मिजोरम पहुंचे 280 से अधिक शरणार्थी
, सोमवार, 22 मई 2017 (15:04 IST)
एजल। म्यांमार के अराकान से महिलाओं एवं बच्चों समेत करीब 280 से अधिक शरणार्थियों ने सुदूर दक्षिणवर्ती मिजोरम के सियाहा जिला स्थित दो गांवों में शरण ली है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि 200 से अधिक लोगों ने लुंगपुक गांव में और 77 अन्य ने खलखी गांव में शरण ले रखी है।
 
अधिकारी ने बताया कि सीमाई इलाकों में तैनात असम राइफल्स और जिला प्रशासन इन शरणार्थियों को आवश्यक सहायता मुहैया करा रहे हैं जबकि दोनों गांवों के ग्रामीणों ने उनके खाने और रहने का बंदोबस्त किया है।
 
अधिकारी ने बताया कि सियाहा जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पहले ही लुंगपुक गांव पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि असम राइफल्स के सेना अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और शरणार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
 
उल्लेखनीय है कि म्यांमार (बर्मा) में रोहिंग्या मुसलमानों और बौद्धों के बीच तनाव के चलते हजारों रोहिंग्या मुस्लिम परिवारों ने शरण ले रखी है जो जम्मू, पश्चिम बंगाल और हैदराबाद के कुछ क्षेत्रों में रह रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आय से अधिक संपत्ति का मामले में जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे कांग्रेसी सीएम वीरभद्र सिंह