Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगले 6 महीनों के लिए नगालैंड 'अशांत क्षेत्र' घोषित, गृह मंत्रालय ने कहा- राज्य में स्थिति खतरनाक

हमें फॉलो करें अगले 6 महीनों के लिए नगालैंड 'अशांत क्षेत्र' घोषित, गृह मंत्रालय ने कहा- राज्य में स्थिति खतरनाक
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (20:15 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को समूचे नगालैंड को और 6 महीनों के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित कर दिया। इससे विवादास्पद एएफएसपीए कानून वहां बना रहेगा। इस कानून के तहत सुरक्षा बलों को कहीं भी अभियान चलाने तथा किसी को भी पूर्व वॉरंट के बिना गिरफ्तार करने का अधिकार है। नगालैंड में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून (एएफएसपीए) कई दशकों से लागू है।
गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि केंद्र सरकार का मानना है कि पूरा नगालैंड ऐसी 'अशांत और खतरनाक स्थिति' में है कि वहां नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सशस्त्र बलों का उपयोग आवश्यक है। अधिसूचना के अनुसार नया आदेश 30 दिसंबर 2020 से 6 महीने की अवधि के लिए प्रभावी होगा।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हत्याएं, लूट और जबरन वसूली जारी है।
 
पूर्वोत्तर के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में विभिन्न संगठन एएफएसपीए को वापस लेने की मांग करते रहे हैं और उनका आरोप है कि इस कानून से सुरक्षा बलों को 'व्यापक अधिकार' मिल जाता है।
3 अगस्त, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नगा विद्रोही समूह एनएससीएन-आईएम के महासचिव टी मुइवा और सरकार के वार्ताकार आरएन रवि द्वारा एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद भी एएफएसपीए को वापस नहीं लिया गया था।
 
शांति प्रक्रिया कुछ समय से अटकी हुई है, क्योंकि एनएससीएन-आईएम एक अलग झंडे और संविधान के लिए जोर दे रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने उस मांग को खारिज कर दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लव जिहाद के खिलाफ मध्यप्रदेश में क्यों जरूरी है कानून, बताया मंत्री उषा ठाकुर ने