Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब मात्र 3 घंटे में पहुंचो नागपुर से हैदराबाद!

हमें फॉलो करें अब मात्र 3 घंटे में पहुंचो नागपुर से हैदराबाद!
, रविवार, 10 सितम्बर 2017 (16:38 IST)
नई दिल्ली। अगर नई योजना अमल में आई तो महाराष्ट्र की शीतकालीन राजधानी नागपुर और मोतियों के शहर हैदराबाद के बीच रेलयात्रा में आमतौर पर लगने वाले 9 घंटे की जगह मात्र 3 घंटे लगेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलवे ने इन 2 शहरों को जोड़ने वाले एक सेमी हाईस्पीड कॉरिडोर का खाका तैयार किया है।
 
रेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने रूपरेखा तैयार करने के लिए रूसी रेलवे के साथ एक संयुक्त व्यवहार्यता और क्रियान्वयन अध्ययन शुरू किया है जिसके बाद इसे मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा। रेलवे की योजना उस वर्तमान स्थिति का फायदा उठाने की है कि इन दोनों शहरों के बीच कोई सीधी उड़ान सेवा नहीं है।
 
फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच की 584 किलोमीटर की दूरी को वर्तमान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से न्यूनतम 9 घंटे का समय लगता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फर्जी हैं राम रहीम और आसाराम, जानिए और कौन से बाबा हैं फर्जी...