नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 देशों की अपनी सफल यात्रा के बाद शनिवार को यहां पहुंच गए। मोदी के हवाई अड्डे पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा पर रवाना हुए थे। वे सबसे पहले स्वीडन गए थे, जहां उन्होंने स्वीडन के प्रधानमंत्री के साथ दिपक्षीय बातचीत की और भारत-नॉर्डिक देशों के पहले शिखर सम्मेलन में भाग लिया। मोदी ने स्टॉकहोम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया।
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के अगले चरण में 17 अप्रैल को ब्रिटेन पहुंचे। वहां लंदन में उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक की और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी मुलाकात की।
मोदी ने वेस्ट मिंस्टर के सेंट्रल हॉल में 'भारत की बात सबके साथ' कार्यक्रम में करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक सवाल-जवाब के माध्यम से भारत के शासक के रूप में अपने दृष्टिकोण को सबके सामने रखा। उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों एवं राष्ट्राध्यक्षों की बैठक (चोगम) में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक भी की।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को लंदन से बर्लिन पहुंचे थे, जहां उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक की। बर्लिन में कुछ देर रुकने के बाद वे स्वदेश रवाना हो गए। (वार्ता)