Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महागठबंधन को लेकर मोदी ने कसा तंज, कहा- गठबंधन अवसरवादी है

हमें फॉलो करें महागठबंधन को लेकर मोदी ने कसा तंज, कहा- गठबंधन अवसरवादी है
, रविवार, 13 जनवरी 2019 (17:50 IST)
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के महागठबंधन बनाने की कवायद पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि भाजपा देश की सेवा करने के लिए है जबकि दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन हैं, वशंवादी पार्टियां हैं। वे अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं लेकिन हम जनता को सशक्त करना चाहते हैं। भाजपा के खिलाफ गठबंधन अल्पकालिक है और संबंधित दल ये गठबंधन अपने फायदों के लिए कर रहे हैं।
 
 
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 5 संसदीय सीटों के बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा कि अन्य दलों की भांति हम 'बांटो और राज करो' के लिए अथवा वोट बैंक बनाने के लिए राजनीति में नहीं हैं। हम यहां हर तरीके से देश की सेवा के लिए है। विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले चुनाव भाजपा और देश के लिए अहम हैं।
 
मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि एक ओर हमारे पास विकासात्मक एजेंडा है तो वहीं दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन हैं, वशंवादी पार्टियां हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर मोदी इतना खराब है और सरकार काम नहीं कर रही है तो यह गठबंधन क्यों? क्या आपको अपने ऊपर भरोसा नहीं होना चाहिए? वे जानते हैं कि यह काम करने वाली सरकार है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा, किसान और महिलाओं सहित समाज के अनेक वर्गों का भाजपा सरकार के साथ मजबूत संबंध है। मोदी का यह बयान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन करने की घोषणा के एक दिन बाद आया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन तलाक पर फिर से लाया गया अध्यादेश, लोकसभा में पास हुआ लेकिन राज्यसभा में लंबित रहा