Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महागठबंधन को लेकर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें महागठबंधन को लेकर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान
, सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (09:09 IST)
मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार को दोहराया कि 'महागठबंधन' 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए है, जिसमें मजबूत क्षेत्रीय दलों को सीट बंटवारे में बड़ी हिस्सेदारी मिलने की संभावना है। पवार ने पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया में कांग्रेस और राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जहां उन्होंने मराठी भाषा में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह बात कही।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राकांपा संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव में उतरेंगे और कुछ अन्य सहयोगी राजनीतिक संगठनों का साथ भी लेंगे। सीट बंटवारे को लेकर कोई भ्रम नहीं है, अगर होता है तो दोनों पार्टियों के प्रमुख इसे हल कर लेंगे।

पूर्व केंद्रीय कृषिमंत्री ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी धान किसानों को प्रति क्विंटल 2,500 रुपए देने का वादा किया। उन्होंने ट्वीट की श्रृंखला में कहा कि कृषि उपज समर्थन मूल्य को अंतिम रूप देने से पहले पड़ोसी राज्यों की दरों पर परामर्श किया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इसका पालन नहीं किया और अब पड़ोसी राज्य 700 रुपए प्रति क्विंटल अधिक दे रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSC ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान