Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जैन के आवास पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है, AAP का आरोप, PM के इशारे पर काम कर रही है ED

हमें फॉलो करें Satyendar Jain
, मंगलवार, 7 जून 2022 (23:41 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन के परिसरों पर छापेमारी के दौरान नकदी और कीमती सामान जब्त करने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावों को झूठ करार दिया और एजेंसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
 
पार्टी ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को हालांकि जैन के खिलाफ उनके आवास पर कोई सबूत नहीं मिला, छापे के दौरान बिना ब्योरे वाली नकदी और सोने के सिक्कों की बरामदगी के बारे में अफवाहें फैलाई गईं। एजेंसी गलत तरीके से विभिन्न लोगों के धन और संपत्ति को मंत्री के साथ जोड़कर उन्हें किसी तरह मामले में फंसाने के लिए उनके सहयोगियों के रूप में दिखा रही है।
 
मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी कर 2.85 करोड़ रुपए की नकदी और सोने के 133 सिक्के जब्त करने संबंधी ईडी के बयान के बाद आप की तरफ से यह प्रतिक्रिया आई। ईडी ने मंगलवार को कहा कि जिन लोगों के खिलाफ छापेमारी की गई कि उन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर से मनी लॉन्ड्रिंग में मंत्री की सहायता की। जांच एजेंसी ने कहा कि बिना ब्योरे वाली नकदी और सोने के सिक्कों को गुप्त स्थान पर रखा गया था।
 
ईडी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब में उसकी सरकारों के पीछे पड़े हैं। केजरीवाल ने हिन्दी में ट्वीट किया कि इस समय, प्रधानमंत्री अपनी सारी शक्ति के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं- खासकर दिल्ली और पंजाब की सरकारों के। झूठ के बाद झूठ, झूठ के बाद झूठ। आपके (प्रधानमंत्री) पास सारी एजेंसियों की ताकत है, पर भगवान हमारे साथ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने झूठ और बेशर्मी की सारी हदें तोड़ दी हैं और जैन पर किसी को भी उनका करीबी सहयोगी दिखाकर झूठे आरोप लगाए हैं।
 
सिसोदिया ने हिन्दी में ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने झूठ और बेशर्मी की सारी सीमाएं तोड़ दी है। सत्येन्द्र जैन के घर पर सिर्फ 2 लाख 79 हजार रुपए मिले हैं। ईडी ने घंटों तक तलाशी की, पर एक सबूत नहीं मिला। अब किसी को भी सत्येन्द्र जैन का करीबी बताकर भाजपा उन पर झूठे आरोप लगा रही है। भाजपा वाले अब और कितना गिर सकते हैं?
 
पार्टी मुख्यालय में संबोधित करते हुए आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि ईडी ने अपना चेहरा बचाने और जैन को बदनाम करने के लिए छापेमारी के दौरान अपनी खोज के बारे में झूठे और निराधार दावे किए हैं, क्योंकि एजेंसी के अधिकारियों को उनके आवास पर तलाशी और जब्ती प्रक्रिया के दौरान उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है।
 
एजेंसी के जब्ती ज्ञापन की एक प्रति दिखाते हुए उन्होंने कहा कि सत्येन्द्र जैन के आवास पर ईडी की छापेमारी पूरी तरह विफल रही। ईडी को केवल 2.79 लाख रुपए मिले जिसे जब्त नहीं किया जा सका, क्योंकि 1-1 पैसे का हिसाब था। उन्होंने कहा कि ईडी का जब्ती ज्ञापन एजेंसी द्वारा जैन को दिया गया क्लीन-चिट है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि भाजपा के कारण मोदी सरकार की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई है, इसलिए उसने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ फर्जी समाचार अभियान शुरू किया है जिसमें दावा किया गया है कि छापेमारी में नकदी और सोना मिला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवसेना को राज्यसभा चुनाव में सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर! विधायकों को होटल में किया शिफ्ट