Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी और दिसानायक की मुलाकात, लिया व्यापारिक संबंधों को विस्तार देने का निर्णय

हमें फॉलो करें मोदी और दिसानायक की मुलाकात, लिया व्यापारिक संबंधों को विस्तार देने का निर्णय

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (16:00 IST)
meeting of Modi and Disanayak : भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) ने अपनी साझेदारी को विस्तार देने के लिए सोमवार को भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण अपनाते हुए रक्षा सहयोग समझौता को जल्द अंतिम रूप देने का संकल्प लिया और बिजली ग्रिड कनेक्टिविटी एवं बहु-उत्पाद पेट्रोलियम पाइपलाइन स्थापित करके ऊर्जा संबंधों को मजबूत करने का निर्णय लिया। ये निर्णय नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक (Anu Kumar Disanayak) के बीच हुई व्यापक वार्ता के दौरान लिए गए।ALSO READ: अनुरा दिसानायके ने हाशिए पर पड़ी जेवीपी में फूंकी जान, लोगों में जगाई आस
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों ने आर्थिक साझेदारी के लिए निवेश आधारित विकास और संपर्क सुविधा पर जोर देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि भौतिक, डिजिटल, ऊर्जा संपर्क हमारे सहयोग के प्रमुख स्तंभ होंगे।
 
पेट्रोलियम पाइपलाइन स्थापित करने का काम होगा : मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बिजली ग्रिड कनेक्टिविटी एवं बहु-उत्पाद पेट्रोलियम पाइपलाइन स्थापित करने के लिए काम किया जाएगा और श्रीलंका के बिजली संयंत्रों के लिए द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साथ ही घोषणा की कि दोनों देशों के बीच संपर्क सुविधा बेहतर करने के लिए रामेश्वरम और तलाईमनार के बीच नौका सेवा शुरू की जाएगी।ALSO READ: India-Sri Lanka : 3 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके, आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात
 
हमारे सुरक्षा हित आपस में जुड़े हुए : मोदी ने कहा कि हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि हमारे सुरक्षा हित आपस में जुड़े हुए हैं। हमने रक्षा सहयोग समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देने का निर्णय लिया है। 'हाइड्रोग्राफी' (जल विज्ञान) पर सहयोग के लिए भी समझौता हुआ है। वार्ता में मछुआरों के विवादित मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
 
मोदी ने कहा कि हमने मछुआरों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। हम इस बात पर सहमत हैं कि हमें इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्होंने तमिल मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को उम्मीद है कि श्रीलंका सरकार समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
 
मोदी ने कहा कि भारत ने श्रीलंका को अब तक 5 अरब अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा एवं सहायता प्रदान की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम श्रीलंका के सभी 25 जिलों को सहयोग देते हैं और हमारी परियोजनाओं का चयन हमेशा हमारे साझेदार देशों की प्राथमिकताओं के आधार पर होता है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं