नई दिल्ली। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीमार चल रहे निवर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली से बुधवार रात मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा।
जेटली ने आज ही प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपने खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का अनुरोध किया था।
मोदी उनसे मिलने के लिए जेटली के निवास पर गए और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने जेटली से मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के अपने निर्णय पर विचार करने के लिए कहा है।
मोदी गुरुवार को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे।
जेटली पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और उन्होंने गत फरवरी में पिछली सरकार का अंतरिम बजट भी पेश नहीं किया था। (file photo)