प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो का दौरा करें, जहां भीषण आग से दो सैन्य अधिकारियों सहित कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है।
मोदी ने आग से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया तथा घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, 'मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से घटनास्थल पर जाने और स्थिति का जायजा लेने को कहा है।'
उन्होंने कहा, 'पुलगांव, महाराष्ट्र में केंद्रीय आयुध डिपो में आग से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।' पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो देश का सबसे बड़ा आयुध डिपो है।