Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी की रैली...

हमें फॉलो करें मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी की रैली...
मेरठ , शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (13:50 IST)
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश के मेरठ में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा... 

* हमने फौजियों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ दिया।
* सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि हमने आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया।
* सेना ने पाक में घुसकर पाई पाई का हिसाब लिया। 
* फैसले मजबूत हों तो देश की सेना पराक्रम दिखा सकती है। हमारी सेना कमजोर नहीं है। 
* मैं सैनिकों के बीच जाकर दिवाली मनाता हूं। 
* मुझे मेरे सैनिकों पर गर्व है। एक सैनिक का उल्लेख करते हुए मोदी ने कह कि मुझसे एक सैनिक ने कहा था कि मैं रिटायर्ड होने से पहले पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक में भाग लेना चाहता था। 
* विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधियों को पीड़ा इस बात से होती है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के सभी जवाब जिंदा क्यों लौट आए।  ऐसे लोगों को राजनीति करने का हक नहीं है। 
* मायावती पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने टिकट बेचकर करोड़ों रुपए इकट्‍ठा कर लिए। 
* केन्द्र सरकार की ओर से यूपी के लिए 700 करोड़ से ज्यादा आवंटित हुए, मगर यह सरकार 400 करोड़ रुपए ही खर्च पाई। 
* केन्द्र सरकार ने स्वच्छता के लिए यूपी सरकार के लिए 950 करोड़ रुपए दिए, लेकिन यहां की सरकार 40 करोड़ रुपए भी खर्च नहीं कर पाई। 
* समाजवादी पार्टी की सरकार अपने परिवार में ही लगी रही। 
* उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना है तो पहले उत्तर प्रदेश की सरकार बदलो।
* हमारा मकसद सबको घर देना है मगर यूपी सरकार ने मकान के लाभार्थियों की सूची केन्द्र सरकार को नहीं दी।
* जो लोग परिवार के बारे में सोचते हैं, उनसे यूपी का भाग्य नहीं बदलेगा। 
* यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही लघु और मध्यम किसानों का कर्जा माफ करने का वादा पूरा करेंगे। 
* मैं दिल्ली से इस बात पर पूरी नजर रखूंगा कि किसानों के हित में वादा पूरा हो रहा है या नहीं। 
* गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन में करने की व्यवस्था करेंगे। 
* यूपी में घोटालों के खिलाफ भाजपा की लड़ाई है। 
* हमारी 'स्केम' के खिलाफ लड़ाई है। स्केम का अर्थ समझाते हुए मोदी ने कहा, एस- समाजवादी, सी- कांग्रेस, ए- अखिलेश, एम- मायावती।
* जब तक यूपी स्केम से मुक्त नहीं होगा, तब तक उत्तर प्रदेश में चैन के दिन नहीं आएंगे। 
* पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 विधानसभा सीटें हैं। इस क्षेत्र में 11 फरवरी को मतदान होगा। 
* दिल्ली से भेजा लाभ लखनऊ में अटक जाता है। 
* उत्तर प्रदेश में वोट बैंक के आधार पर बीमारों को मदद की जाती है। 
* कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले कुछ समय पहले कहते थे कि यूपी सरकार को बेईमान और गुंडागर्दी वाली सरकार कहते थे, लेकिन रातोंरात ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस वाले अब सपा के गले लग गए। 
* मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का द्वार है। 
* इस क्षेत्र में निर्दोष लोगों को मार दिया जाता है। उत्तर प्रदेश में हत्या करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। 
* गुंडों को आसरा देने वाली सत्ता को हटाना जरूरी है। 
* जब तक लखनऊ में बैठी सरकार को नहीं हटाते तब तक दिल्ली से जो भेजा जा रहा है वह आप तक नहीं पहुंचेगा।
* उत्तर प्रदेश को गुंडाराज से मुक्ति दिलाने की लड़ाई है। 
* यूपी में कुछ कर गुजरने का माद्दा है। 
* मोदी ने पूछा- केन्द्र की सरकार को ढाई साल हो गए, मोदी के नाम पर कोई कलंक है क्या?
* उत्तर प्रदेश के लिए मैं जो भी कर सकता हूं, उसके लिए कोई कमी नहीं है।
* मुझे उत्तर प्रदेश का कर्ज चुकाना शेष है। अभी यूपी के लिए कुछ और भी करना बाकी है। 
* नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुझे मेरठ की धरती पर आने का सौभाग्य मिला, यहीं से स्वतंत्रता आंदोलन का बिगुल फूंका गया। 
* उस समय विदेशी ताकतों के खिलाफ लड़ाई थी, अब भ्रष्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई है। 
* अब गरीब किसानों की जमीनें हड़पने वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरान आतंकवाद प्रायोजित करने वाला सबसे बड़ा देश : मैटिस