प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो किया। दो दिन की भारत यात्रा पर आए शिंजो आबे का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गले लगाकर स्वागत किया। 8 किलोमीटर लंबा रोड शो अहमदाबाद हवाई अड्डे से होकर साबरमती आश्रम पर खत्म हुआ।
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, उनकी पत्नी साबरमती आश्रम गए। तीनों ने गांधीजी को पुष्पांजिल अर्पित की। रोड शो के दौरान गुजरात के रंग आबे को दिखाए गए साथ ही कई राज्यों की झांकियां भी प्रदर्शित की गईं। इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने भारतीय परिधान पहने थे।