Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री ख्वाजा दरगाह के खादिमों से

हमें फॉलो करें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री ख्वाजा दरगाह के खादिमों से
, बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (17:52 IST)
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों की दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे।
 
 
दरगाह नाजिम आईबी पीरजादा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोदी खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान एवं अंजुमन शेखजादगान के लोगों से बातचीत करेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दरगाह दीवान आबेदीन और दरगाह कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे।
 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दरगाह को आईकॉन बनाने और दरगाह विकास के संबंध में चर्चा करने के साथ ही खादिमों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। इसके लिए दरगाह कमेटी ने दरगाह स्थित महफिलखाने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कराने की व्यवस्था की है।
 
प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने दरगाह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तिथि अभी तय नही की गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने आईकॉन योजना के तहत देश के चुनिंदा 22 धार्मिक स्थलों मे अजमेर की दरगाह शरीफ को भी शामिल किया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगोड़े विजय माल्या को कोर्ट ने दिखाया बंबई की ऑर्थर रोड जेल का वीडियो