पहलगाम हमले से पीएम मोदी व्यथित, कहा- जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को नहीं बख्शा जाएगा
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें (आतंकवादियों को) बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा।
PM Narendra Modi saddened by Pahalgam attack: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi ) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले (terrorist attack) की निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें (आतंकवादियों को) बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा।
ALSO READ: Terror attack in JKs Pahalgam : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, 27 की मौत, आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली
मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की : मोदी ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में आज आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कई लोग मारे गए और कम से कम 20 अन्य हो गए। मोदी ने हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाने को कहा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta