Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

11वीं के छात्र ने मोदी से पूछा क्या आप लोकसभा चुनाव को लेकर नर्वस हैं?

Advertiesment
हमें फॉलो करें 11वीं के छात्र ने मोदी से पूछा क्या आप लोकसभा चुनाव को लेकर नर्वस हैं?
नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (17:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार ने तालकटोरा स्टेडियम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' की, जिसका शीर्षक था- 'मेकिंग एक्जाम फन : चैट विद पीएम मोदी'। इस कार्यक्रम के दौरान 3500 हजार छात्र और छात्राओं के बीच एक छात्र ने मोदी से उनके लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किया जो कि मीडिया में चर्चा का विषय बन गया।
 
जवाहर नवोदय विद्यालय मुंगेशपुर दिल्ली के छात्र गिरीश सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया, "पीएम महोदय मैं कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं। अगले साल मेरी बोर्ड परीक्षा है और आपकी भी बोर्ड परीक्षा है क्योंकि लोकसभा चुनाव हैं। क्या मेरी तरह आप भी नर्वस हैं?" 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जवाब में गिरीश से कहा, "अगर मैं आपका शिक्षक होता तो आपको पत्रकार बनने की सलाह देता। क्योंकि जिस तरह घुमाकर आपने सवाल पूछा है वह कोई पत्रकार ही पूछ सकता है।"
 
webdunia
उन्होंने कहा कि मैं नर्वस होकर नहीं उम्मीद के साथ आगे बढ़ता हूं। उन्होंने गिरीश से कहा- आपकी बोर्ड परीक्षा के लिए मेरी तरफ से शुभकामना और मेरी बोर्ड परीक्षा के लिए देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों का आशिर्वाद मेरे साथ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने छात्रों को आत्मविश्वास, एकाग्रता का महत्व बताया