Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Navjot Singh Sidhu
, सोमवार, 18 जुलाई 2016 (19:30 IST)
नई दिल्ली। पंजाब में भाजपा को झटका देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने सरकार द्वारा मनोनीत किए जाने के महज तीन महीने बाद ही आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया और ऐसी अटकलें हैं कि वह आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं और अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा हो सकते हैं। 
राज्यसभा को आज बताया गया कि 52 वर्षीय सिद्धू का इस्तीफा सभापति हामिद अंसारी द्वारा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया। उन्हें 22 अप्रैल को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। वैसे तो सिद्धू किसी बयान के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन ऐसी चर्चा है कि वह विधानसभा चुनाव से पहले आप में शामिल हो सकते हैं और उन्हें पंजाब में पाटी का चेहरा बनाए जा सकते हैं। उन्होंने उनको किए गए फोन का कोई जवाब नहीं दिया।
webdunia

केजरीवाल ने सिद्धू को सलाम किया : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिद्धू द्वारा राज्यसभा से इस्तीफा दिए जाने का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। केजरवाल ने सिद्धू को राज्य को बचाने के लिए सीट की कुर्बानी देने के लिए उनकी हिम्मत को सलाम किया।  
 
उधर आप के शीर्ष नेता संजय सिंह और लोकसभा सदस्य भगवंत मान ने राज्यसभा से इस्तीफा देने के सिद्धू के फैसले का स्वागत किया लेकिन वे इस सवाल को टाल गए कि वह पार्टी में शामिल हो सकते हैं या नहीं, और यह भी कि वह पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं या नहीं।
 
अपने इस्तीफे पर संक्षिप्त बयान में सिद्धू ने अपनी भावी योजना के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया लेकिन संकेत हैं कि वह अपनी पार्टी में राज्य में चल रही चीजों से नाखुश थे। क्रिक्रेटर से नेता नेता 52 वर्षीय सिद्धू ने अपने बयान में इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा, 'सम्मानीय प्रधानमंत्री के कहने पर मैंने पंजाब के कल्याण के लिए राज्यसभा का मनोयन स्वीकार कर लिया था।' 
 
उन्होंने कहा, ‘पंजाब के लिए हर खिड़की बंद होने के साथ उद्देश्य धराशायी हो गया। अब यह महज बोझ रह गया। मैंने इसे नहीं ढोना सही समझा।’ उन्होंने कहा, ‘सही और गलत की लड़ाई में आप आत्मकेंद्रित होने के बजाय तटस्थ नहीं रह सकते। पंजाब का हित सर्वोपरि है।’ सिद्धू ने वर्ष 2004 से 2014 के बीच लोकसभा में अमृतसर का प्रतिनिधित्व किया था।
 
सूत्रों ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अमृतसर लोकसभा सीट अरूण जेटली के लिए छोड़ी थी, तब से वह पार्टी से नाखुश हैं। उनकी पत्नी और पंजाब में मुख्य संसदीय सचिव नवजोत कौर ने एक अप्रैल (मूर्ख दिवस) को भाजपा से अपने इस्तीफे की घोषणा कर हलचल मचा दी थी। भाजपा पंजाब में अकाली दल के साथ सत्ता में है। नवजोत कौर ने एक अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर लिखा था, ‘बोझ उतर गया।’ लेकिन दिल्ली में शीर्ष भाजपा नेताओं से मिलने के बाद उन्होंने कहा, ‘सब कुछ ठीक-ठाक है’और वह पंजाब में भाजपा में ही हैं।
 
सिद्धू और उनकी पत्नी के अकाली नेतृत्व से असहज संबंध हैं तथा दोनों ने शासन के मुद्दों पर अकाली दल एवं उसके नेतृत्व पर खुले हमले किए हैं। इस मुद्दे पर अटकलों का बाजार गर्म रहने के बीच आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में कहा कि यदि वह आप में शामिल होता है वह बाहें फैलाकर उनका स्वागत करेगी। 
 
संगरूर से आप सांसद और पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख भगवंत मान ने कहा, ‘यदि वह हमारी पार्टी में शामिल होते हंै तो हम बाहें फैलाकर उनका स्वागत करेंगे।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या सिद्धू ने आप से सपंर्क किया है या पार्टी ने उनसे संपर्क किया है तो उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हमसे संपर्क नहीं किया है और न ही हमने उनसे संपर्क किया है।’ 
 
जब उनसे पूछा गया कि यदि सिद्धू आते हैं तो क्या उन्हें आप के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है? मान ने कहा, ‘जो भी आप में शामिल होता है, उससे स्पष्ट रूप कह दिया जाता है कि यह बिना शर्त होगा।’ मान ने कहा, ‘मैं भी जब आप में शामिल हुआ था तब मैंने कहा था कि मुझे यदि बस पार्टी का पोस्टर चिपकाने की जिम्मेदारी मिल जाती है तो भी मैं खूश रहूंगा। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारी पार्टी में किसी पद के लिए होड़ नहीं है... मुख्यमंत्री पार्टी तय करेगी।’ 
 
मान ने कहा, ‘लेकिन बतौर पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष मैं कहना चाहता हूं कि हमारे दरवाजे खुले हैं। सिद्धू अच्छे वक्ता हूं और उनकी साफ छवि है जो अपनी पार्टी के लिए स्टार प्रचारक रहे हैं। हो सकता है कि अब उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने की ज्यादा आजादी नहीं हो।’उन्होंने कहा कि आप ने पंजाब की जनता को वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में समर्थ राजनीतिक विकल्प देने का वादा किया है। सिद्धू जैसे लोग यदि आप में शामिल होते हैं तो यह पार्टी के लिए अच्छा होगा।
 
उन्होंने यह भी कहा, ‘समय समय पर सिद्धू की विधायक पत्नी (नवजोत कौर) मादक पदार्थ समेत शिअद-भाजपा सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों पर सवाल उठाती रही हैं।’आप के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर एक बहादुरीपूर्ण कदम उठाया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं। ’ 
 
इस सवाल पर कि क्या सिद्धू को आप में शामिल किया जाएगा और उन्हें पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाएगा, सिंह ने कहा कि अपने कदम से सिद्धू ने साबित किया कि वह अच्छाई के साथ है और उन्होंने राष्ट्रहित में कदम उठाया है।
 
अन्य सवालों पर उन्होंने कहा, ‘उपयुक्त फैसले उपयुक्त समय पर किए जाएंगे।’सिद्धू की पत्नी पंजाब में अमृतसर पूर्व से भाजपा विधायक हैं और वह विभिन्न मुद्दों पर सरकार पर निशाना बनाने के लिए चर्चित हैं।
 
सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर पहले प्रहार करते हुए कहा था, ‘बादल साहब, आपने अमृतसर के लोगों को चांद लाकर देने का का वादा किया था... उन्हें मूलभूत जरूरतों से भी वंचित मत कीजिए।’सिद्धू पटियाला में गैर इरादतन हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए गए थे और वह जमानत पर बाहर हैं। (भाषा/ वेबदुनिया) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला ने शौचालय बनाने के लिए गिरवी रखा 'मंगलसूत्र'