Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवनीत राणा का थाने में हंगामा, लव जिहाद मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों के सामने दिखाया रौद्र रूप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Navneet Rana
, बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (18:47 IST)
अमरावती। सुर्खियों रहने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने थाने में हंगामा किया। खबरों के मुताबिक अमरावती सांसद एक कथित लव जिहाद के मामले को लेकर राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। राणा ने मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से खूब बहस की। 
 
राणा ने पुलिस पर कॉल रिकॉर्ड करने का आरोप भी लगाया। राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस उनका कॉल रिकॉर्ड कर रही है, वहीं लव जिहाद के मामले उन्होंने पुलिस से कहा कि जब तक पीड़ित लड़की की बरामदगी नहीं हो जाती वे पीछे नहीं हटेंगी। 
 
मामले पर राणा ने मीडिया को बताया कि बीती रात 19 साल की हिन्दू युवती लापता हुई, वह लव जिहाद का शिकार हुई है। मामले में पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है लेकिन लड़की के बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं मिल सकी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि अमरावती लव जिहाद का गढ़ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में होगी 52,000 आंगनवाड़ी पदों पर होगी बंपर भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन