नक्सली हिंसा घटनाओं में आई 47 प्रतिशत की कमी, गृह राज्यमंत्री लोकसभा में दी जानकारी
राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2024 में वामपंथी उग्रवाद हिंसा के 267 मामले दर्ज किए गए जबकि 2010 में 499 मामले दर्ज किए गए थे।
उग्रवादी हिंसा के 267 मामले दर्ज : गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 2024 में वामपंथी उग्रवाद हिंसा के 267 मामले दर्ज किए गए जबकि 2010 में 499 मामले दर्ज किए गए थे।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर
आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौतों में 64 प्रतिशत की गिरावट : उन्होंने कहा कि आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौतों में भी 2010 की तुलना में 64 प्रतिशत की गिरावट आई। वर्ष 2024 में 122 मौतें हुईं जबकि 2010 में 343 ऐसी मौतें दर्ज की गई थीं। राय ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना के तहत सभी वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों को जारी किए गए 1925.83 करोड़ रुपए में से राज्य को 43 प्रतिशत से अधिक प्राप्त हुआ है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta