Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Baba Siddique Murder case : बाबा सिद्दीकी केस में चौथे आरोपी की पहचान, शूटर्स को दे रहा था डायरेक्शन

हमें फॉलो करें baba siddique

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (17:03 IST)
शनिवार रात बांद्रा इलाके में NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस केस में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। इस केस में चौथे आरोपी की भी पहचान हुई है। इस चौथे आरोपी का नाम मोहमद जीशान अख्तर है। ये वही शख्स है, जो तीनों शूटर्स को डायरेक्शन दे रहा था। इस बीच कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा।
ALSO READ: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस बीच फेसबुक पर कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला शुभम लोंकर की फोटो भी सामने आ गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक शुभम लोंकर से पूछताछ करने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम पुणे रवाना हुई है। 

गुरमेल सिंह को हिरासत में भेजा : बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा। मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी हत्या मामले के चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया गया। कोर्ट ने दूसरे आरोपी को ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है। सिफिकेशन टेस्ट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के संलयन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी आयु का अनुमान लगाती है। यह उम्र निर्धारित करने का एक लोकप्रिय तरीका है।
 
 
5 टीमें कर रही हैं जांच : जांच में मदद के लिए फोरेंसिक टीमें भी घटनास्थल पर काम कर रही हैं। मामले की जांच के लिए शहर पुलिस ने पांच टीमें बनाई हैं। वहीं, तीसरे फरार आरोपी की पहचान हो गई है। बाबा सिद्दीकी पर कुल 6 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से तीन गोलियां उन्हें लगीं। कथित तौर पर इस वारदात में इस्तेमाल की गई 9.9 एमएम की बंदूक पुलिस ने बरामद कर ली है। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शरद पवार का बड़ा दावा, बोले- बदलाव चाहती है महाराष्ट्र की जनता, चुनावी नतीजों में दिखेगा असर