Col Sofia Qureshi News: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की और वर्दी धारण करने वाली महिलाओं के सम्मान का आह्वान किया। हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर (Vijaya Rahatkar) ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी टिप्पणी मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) की ओर से कुरैशी के खिलाफ की गई टिप्पणी के 1 दिन बाद आई है। मंत्री के बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है।
ALSO READ: कांग्रेस ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर मंत्री विजय शाह का फूंका पुतला
उन्होंने 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं, जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं। इससे न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है बल्कि यह देश की बेटियों का भी अपमान है, जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी इस देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली बेटी हैं, सभी देशप्रेमी भारतीयों की बहन हैं जिन्होंने साहस और समर्पण के साथ देश की सेवा की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को कर्नल कुरैशी जैसी बहादुर महिलाओं पर गर्व है और इस तरह के अपमानजनक बयानों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। दरअसल कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया जिसमें शाह को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'जिन्होंने हमारी बेटियों के सिन्दूर उजाड़े थे... हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कराई।'
ALSO READ: कर्नल सोफिया पर भद्दी टिप्पणी, खरगे बोले- मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करें मोदी
शाह 10 बार माफी मांगने को तैयार : शाह ने बाद में कहा कि अगर मेरे शब्दों से समाज और धर्म को ठेस पहुंची है तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं। कर्नल सोफिया 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा थीं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाना जरूरी है। एक प्रगतिशील राष्ट्र के लिए यह आवश्यक है कि महिलाएं आगे बढ़ें और हर क्षेत्र में नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी और योगदान को कम आंकना न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि देश के विकास में भी बाधा है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta