Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनडीए और नौसेना अकादमी परीक्षा के परिणाम घोषित

हमें फॉलो करें एनडीए और नौसेना अकादमी परीक्षा के परिणाम घोषित
, शनिवार, 6 मार्च 2021 (18:47 IST)
नई दिल्ली। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनएई) के अंतिम परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। इन परीक्षाओं में 533 उम्मीदवार सफल रहे।

यूपीएससी ने कहा कि 533 उम्मीदवारों की सूची मेधा क्रम में जारी की गई है। ये नतीजे छह सितंबर, 2020 को यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किए गए हैं।

आयोग ने एक बयान में कहा है कि एनडीए के थलसेना, नौसेना और वायुसेना प्रकोष्ठों में 145वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी में 107वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

बयान के अनुसार, छात्र इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने की तिथि के बारे में विस्तृत विवरण रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों से ले सकते हैं। यूपीएससी ने कहा कि सूची तैयार करने में मेडिकल परीक्षण के नतीजों पर गौर नहीं किया गया है।

ये परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि उम्मीदवारों के प्राप्तांक अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पश्चिम बंगाल में बम धमाके, भाजपा के 6 कार्यकर्ता घायल