राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा के ठाकुरों पर दिए बयान पर बवाल मच गया। राजद विधायक चेतन आनंद और भाजपा विधायक नीरज बबलू ने ज्ञा के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें जमकर लताड़ लगाई। नीरज बबलू ने कहा कि मेरे सामने बोलने तो पटककर मुंह तोड़ देता।
पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद ने कहा कि हम ठाकुर हैं साहब!! सबको साथ लेकर चलते हैं। इतिहास में सबसे अधिक बलिदान हमारा है। समाजवाद में किसी एक जाति को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नहीं।
उन्होंने कहा कि जब हम दूसरों के बारे में गलत नही सुन सकते तो अपने (ठाकुरों) पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नही बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने लिखा कि माननीय संसद मनोज झा के विचारों का पुरजोर विरोध।
मीडिया खबरों के अनुसार, भाजपा विधायक नीरज बबलू ने भी कहा कि अगर मनोज झा ने उनके सामने इस तरह का बयान दिया होता तो पटककर मुंह तोड़ देते। उन्होंने कहा कि ठाकुरों ने देश की रक्षा की। अगर ठाकुर नहीं होते तो हिंदुस्तान का नाम मुगलिस्तान होता। उन्होंने सवाल किया कि मनोज झा ने यह क्यों नहीं कहा कि अपने अंदर के रावण को मारो।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में महिला रिजर्वेशन बिल पर भाषण देते हुए राजद सांसद प्रो. मनोज झा ने ओमप्रकाश वाल्मीकि की एक कविता 'ठाकुर का कुआं' संसद में सुनाई थी। उन्होंने तीखे शब्दों में यह कविता सुनाई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta