Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NEET-UG 2024: NTA में कहीं और भी तो गड़बड़ी नहीं, फिजिक्सवाला के पांडे ने उठाया सवाल

हमें फॉलो करें Alakh Pandey

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 13 जून 2024 (13:42 IST)
Questions on NEET UG 2024 exam: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG 2024) को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) सवालों के घेरे में आ गई है। फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने कहा है कि एनटीए ने कोर्ट में खुद स्वीकार किया है कि ग्रेस देने का फैसला गलत है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एनटीए और भी कुछ करता है, जो लोगों को नहीं पता। हालांकि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने पेपर लीक के आरोपों का ज्खंडन किया है।
 
पांडे ने कहा कि NTA ने खुद माना है कि जो ग्रेस मार्क्स दिए गए उससे बच्चों में असंतोष है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स (1563) मिले थे, उन बच्चों का 23 जून को दोबारा एग्जाम लिया जाए। अब इनमें से जो बच्चे फिर से एग्जाम देना चाहते हैं वे दे सकते हैं जो नहीं देना चाहते हैं उनका असली स्कोर (बिना ग्रेस अंक के) रहेगा।  ALSO READ: NEET exam : कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, मामले से 24 लाख छात्र प्रभावित
 
क्या एनटीए में और भी विसंगतियां हैं : उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि क्या एनटीए में अन्य विसंगतियां हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं है। क्योंकि ग्रेस वाला मामला खुद एनटीए ने अदालत के समक्ष स्वीकार किया है। पांडे ने कहा कि पेपर लीक का मुद्दा खुला है और उस पर सुनवाई जारी रहेगी। ट्‍विटर पर भी लोगों ने सवाल उठाए। हर्ष चौधरी ने लिखा- अब भाजपा की आईटी सेल एनटीए पर सवाल उठाने के लिए अलख पांडे पर एंटी-नेशलिस्ट का लेवल लगा देगी। ALSO READ: NEET exam पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क रद्द, 23 जून को फिर परीक्षा
 
क्या कहा शिक्षा मंत्री : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट-यूजी में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई प्रमाण नहीं है। प्रधान ने कहा कि एनटीए में भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद हैं। यह बहुत ही प्रामाणिक संस्था है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय मामले में सुनवाई कर रहा है और हम उसके फैसले का पालन करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी छात्र को नुकसान नहीं उठाना पड़े। ALSO READ: live : 23 जून को फिर होगी ग्रेस वाले छात्रों की NEET परीक्षा, 30 जून से पहले आएगा रिजल्ट
 
5 मई को हुई थी परीक्षा : उल्लेखनीय है कि एनटीए ने 5 मई को 4 हजार 750 केंद्रों पर नीट-यूजी की परीक्षा आयोजित की थी और करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया था। नतीजे 14 जून को आने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण नतीजे 4 जून को घोषित कर दिए गए। प्रश्नपत्र लीक होने जैसे आरोपों और 1500 से अधिक परीक्षार्थियों को कृपांक दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और 7 उच्च न्यायालयों तथा उच्चतम न्यायालय में मामले दायर किए गए।
 
सवाल इसलिए भी जरूरी : नीट-यूजी, 2024 परीक्षा में 67 छात्रों को 720 अंकों में से पूरे अंक मिले हैं, जो कि नीट के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ। इनमें से 6 छात्रों ने हरियाणा के फरीदाबाद के एक ही केंद्र पर परीक्षा दी थी, जिसके बाद अनियमितताओं को लेकर संदेह पैदा होने लगा। नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा किया जाता है। (वेबदुनिया/एजेंसी/फोटो:इंस्टाग्राम)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NEET exam : कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, मामले से 24 लाख छात्र प्रभावित