Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक्शन में CBI, NEET UG गड़बड़ी में दर्ज की FIR

हमें फॉलो करें एक्शन में CBI, NEET UG गड़बड़ी में दर्ज की FIR

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 23 जून 2024 (15:54 IST)
NEET UG : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG) के आयोजन में अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है। ALSO READ: NEET मामले में बरसीं प्रियंका गांधी, मोदी राज में शिक्षा प्रणाली माफिया के हवाले
 
केंद्र द्वारा एजेंसी को परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी संदर्भ के आधार पर सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। 
 
मंत्रालय को अनियमितताओं की जांच के लिए कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग माननी पड़ी। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए करता है।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं। सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एनटीए के डीजी सुबोध कुमार को हटा दिया है। ALSO READ: कौन हैं प्रदीप सिंह खरोला, जिन्हें बनाया गया है NTA का नया DG
 
अधिकारी ने कहा कि एक समीक्षा के बाद परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल STF ने नए आतंकी मॉड्यूल शहादत का किया खुलासा, संगठन से जुड़ा कंप्यूटर साइंस का छात्र गिरफ्तार