Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विनेश का जज्बा किसी भी पदक से ज्यादा चमकता है: नीता अंबानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विनेश का जज्बा किसी भी पदक से ज्यादा चमकता है: नीता अंबानी

WD Sports Desk

, बुधवार, 7 अगस्त 2024 (18:20 IST)
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग में कुछ अधिक वजन पाये जाने पर अयोग्य घोषित किये जाने पर उनके प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि आपका जज्बा किसी भी पदक से ज्यादा चमकता है।

श्रीमती अंबानी ने कहा, “आज पूरा देश विनेश के दर्द और दिल टूटने को साझा करता है। वह एक चैंपियन फाइटर है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह और भी मजबूत होकर वापस आएगी। उसने बार-बार दिखाया है कि उसकी ताकत न केवल उसकी अविश्वसनीय जीत में है बल्कि प्रतिकूल परिस्थितियों से उभरने की उसकी क्षमता में भी है। विनेश, आप आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं, खासकर युवा लड़कियों और उनके माता-पिता के लिए जो उन्हें सपनों और दृढ़ता की शक्ति दिखाती हैं। आपका जज्बा किसी भी पदक से ज्यादा चमकता है। हम सब आपके साथ हैं।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP सांसद माधवनेनी रघुनंदन राव बोले- बजट देखना है तो गरीब की आंख से देखो...