Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाल काटे, खून तक निकाला गया लेकिन एक रात में 50 किलोग्राम तक नहीं पहुंच सका विनेश फोगाट का वजन

हमें फॉलो करें बाल काटे, खून तक निकाला गया लेकिन एक रात में 50 किलोग्राम तक नहीं पहुंच सका विनेश फोगाट का वजन

WD Sports Desk

, बुधवार, 7 अगस्त 2024 (16:39 IST)
Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics Final : पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है और इसी के साथ विनेश का इस ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया है। जिस तरह से उनका इस पेरिस में प्रदर्शन रहा सभी भारतियों को विश्वास था कि विनेश गोल्ड लेकर ही लौटेंगी लेकिन भारत की उमीदें चूरचूर हो गई जब उन्हें यह खबर पता चली।

इस खबर के बाद विनेश की तबियत भी बिगड़ी और उन्हें पेरिस के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऐसे में सभी की सवालों से भरी नजरें कोच और सपोर्टिंग स्टाफ पर थी, सवाल उठने लगे कि इतनी बड़ी बात हो गई फिर उन्होंने कैसे विनेश पर ध्यान नहीं दिया, इसे एक साजिश भी बताया गया। मंगलवार की रात को विनेश फोगाट का वजन 2kg ज्यादा था, सुबह तक उनका वजन 50 किलोग्राम से कम हो सके, इसके लिए कोच और सपोर्ट स्टाफ ने हर तरह के कदम उठाए, लेकिन असफल रहे। विनेश के कोचों ने उनकी मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।



29 वर्षीया विनेश फोगाट ने मंगलवार की सुबह अपना कार्यक्रम शुरू होने से पहले वेट-इन पास कर लिया था, लेकिन रात में उनका वजन 2 किलोग्राम अधिक पाया गया। कोचों ने विनेश का तनाव बढ़ाने के लिए उसे पूरी रात सोने नहीं दिया। उन्होंने 12 घंटे से अधिक समय तक कुछ भी नहीं खाया या पीया और अतिरिक्त वजन कम करने के लिए लगातार जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग करती रहीं।
 
द स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जब सब कुछ विफल हो गया, तो कोचों ने विनेश के बाल काट दिए और "खून निकालने का प्रयास किया, लेकिन उनके प्रयासों से वांछित परिणाम नहीं मिले।"  


ALSO READ: साक्षी ने कहा काश में अपना पदक दे पाती, बजरंग ने विनेश को बताया हिम्मत की गोल्ड मेडलिस्ट
 
इतने सारे उपायों ने विनेश को कमजोर कर दिया। चक्कर आने और कुछ देर के लिए बेहोश हो जाने के बाद उन्हें Olympic Village के अंदर एक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया। बजरंग पुनिया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि महिलाओं के लिए वजन कम करना इतना आसान नहीं होता जितना पुरुषों के लिए होता है, जाहिर तौर पर सिर्फ एक रात में 2 किलोग्राम वजन करने की कोशिश करने से विनेश के शरीर में कमी आनी ही थी।

विनेश के शरीर का प्राकृतिक वजन लगभग 56-57 किलोग्राम है और उन्हें 50 किलोग्राम तक वजन कम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। ऐसे में सवाल यह भी आया कि क्या उन्हें रजक पदक भी नहीं मिलेगा जिसकी वे हकदार हैं, तो हम आपको बता दें कि अयोग्य घोषित होने के बाद मेडल नहीं मिल सकता।  
 
अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाए जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है।



ALSO READ: विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद चाचा महावीर फोगाट के निकले आंसू, कहा मेरे पास कोई शब्द नहीं
 
  • मंगलवार 6 अगस्त को सुबह के मैच से पहले विनेश फोगाट का वजन 49.9kg था 
  • 3 मैच के बाद उनका वजन बढ़कर 52.1kg हुआ 
  • फाइनल मैच से पहले कोई खाना और पानी नहीं दिया गया 
  • रातभर बस वर्कआउट करती रहीं फोगाट 
  • बाल भी काटे गए शरीर से खून भी निकाला गया 
  • जैसे तैसे वजन 50.1kg तक पंहुचा लेकिन 100 ग्राम से टेस्ट फैल हुआ और अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट 



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विनेश फोगाट हुई अस्पताल में भर्ती, रात भर रस्सी कूदी, 16 घंटे से कुछ नहीं खाया