Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पार्टी की बुराई नहीं, शराब-ड्रग्स से रहेंगे दूर; कांग्रेस में शामिल होने से पहले माननी होंगी ये 10 शर्तें

Advertiesment
हमें फॉलो करें पार्टी की बुराई नहीं, शराब-ड्रग्स से रहेंगे दूर; कांग्रेस में शामिल होने से पहले माननी होंगी ये 10 शर्तें
, शनिवार, 23 अक्टूबर 2021 (20:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस 1 नवंबर से अगले साल 31 मार्च तक सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। इससे पहले सदस्यता के लिए कुछ शर्तें बनाई गई हैं। कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को शराब और मादक पदार्थों से दूरी बनाए रखने का संकल्प लेना होगा और यह हलफनामा भी देना होगा कि वह सार्वजनिक मंचों पर कभी भी पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों की बुराई नहीं करेगा।
 
देश की सबसे पुरानी पार्टी के सदस्यता संबंधी आवेदन-पत्र में ये शर्तें शामिल की गई हैं। इसके अलावा कांग्रेस की सदस्यता ले रहे लोगों को यह घोषणा करनी होगी कि वह कानूनी सीमा से अधिक संपत्ति नहीं रखेंगे और कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए शारीरिक श्रम और जमीनी मेहनत करने से नहीं हिचकिचाएंगे। 
 
पार्टी ने 1 नवंबर से आरंभ हो रहे सदस्यता अभियान के लिए तैयार आवेदन-पत्र में 10 ऐसे बिंदुओं का उल्लेख किया, जिसके बारे में सदस्य बनने के इच्छुक लोगों को अपनी स्वीकृति देनी होगी। गत 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला किया गया था कि संगठनात्मक चुनाव से पहले पार्टी आगामी 1 नवंबर से अगले साल 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाएगी। 
webdunia
इस आवेदन-पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी नए सदस्यों को यह संकल्प लेना होगा कि वे किसी भी तरह के सामाजिक भेदभाव की गतिविधि में शामिल नहीं होंगे बल्कि इसे समाज से खत्म करने की दिशा में काम करेंगे। इसके शपथ-पत्र में कहा गया है कि मैं नियमित रूप से खादी का धारण करता हूं, मैं शराब और मादक पदार्थों से दूर रहता हूं, मैं सामाजिक भेदभाव और असमानता नहीं करता, बल्कि इन्हें समाज से खत्म करने में विश्वास करता हूं और मैं पार्टी की ओर से दिए जाने वाले काम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में कोरोनावायरस के आंकड़ों ने बढ़ाई दुनियाभर की चिंता, रूस में 1 दिन में रिकॉर्ड मौतें