Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 5 April 2025
webdunia

Manipur Violence: सीआरपीएफ कर्मियों को नजदीकी अड्डे पर रिपोर्ट करने का निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें crpf personnel
, शनिवार, 6 मई 2023 (09:14 IST)
Manipur Violence: नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने शुक्रवार को मणिपुर राज्य के अपने कर्मियों तथा छुट्टी पर अपने गृहराज्य गए कर्मियों को निर्देश दिया कि वे तत्काल परिवार सहित नजदीकी सुरक्षा अड्डे पर रिपोर्ट करें। बल ने यह कदम मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के दौरान अपने एक कोबरा कमांडो (CoBRA commandos) के मारे जाने के बाद उठाया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ का कोबरा कमांडो छुट्टी पर था और मणिपुर के चुराचांदपुर में उनके गांव में सशस्त्र हमलावरों ने शुक्रवार दोपहर को उनकी हत्या कर दी। करीब 3.35 लाख कर्मियों वाले बल के दिल्ली स्थित मुख्यालय ने अपने सभी फील्ड कमांडरों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए मणिपुर के कर्मियों से संपर्क करें और तत्काल यह संदेश उन्हें पहुंचाए।
 
'पीटाआई-भाषा' ने भी ये निर्देश देखे हैं। निर्देशों के मुताबिक मणिपुर के सभी कर्मियों और छुट्टी पर गए वहां के कर्मियों को कहा गया है कि अगर वे असुरक्षित महसूस करते हैं तो तत्काल नजदीकी सुरक्षाबल के अड्डे पर रिपोर्ट करें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र और एमपी सस्ता हुआ ईंधन, जानिए क्या हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव