Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CBSE Board Exam 2024 : 10वीं-12वीं की परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी

कुछ पेपरों की परीक्षा तिथियों में किया बदलाव

हमें फॉलो करें CBSE Board Exam

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्‍ली , शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (15:43 IST)
  • परीक्षा की संशोधित समय सारिणी जारी
  • 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा
CBSE Board Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 (CBSE Board Exam 2024) का नया टाइम टे‍बल जारी कर दिया है। संशोधित समय सारिणी के मुताबिक कुछ पेपरों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किए गए हैं। कक्षा 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सभी दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।

खबरों के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च, 2024 को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी। कक्षा 10 का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च 2024 को आयोजित होने वाला था, उसे बदल दिया गया है।

अब यह 23 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। कक्षा 10 का रिटेल पेपर जो 16 फरवरी को होना था, वह अब 28 फरवरी को होगा। कक्षा 12 के लिए फैशन स्टडीज की परीक्षा, जो 11 मार्च को होनी थी, वह अब 21 मार्च को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय सभी दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। संशोधित समय सारिणी छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित टाइम टेबल डाउनलोड करने का स्टेप्स दिया गया है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंबुलेंस में स्ट्रेचर के नीचे छिपाई शराब, नकली मरीज समेत 2 गिरफ्तार