Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनजीटी सख्त, श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ अवमानना नोटिस

हमें फॉलो करें एनजीटी सख्त, श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ अवमानना नोटिस
नई दिल्ली , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (14:39 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने आर्ट ऑफ लिविंग को सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन की अनुमति देकर यमुना के डूब क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए सरकार और हरित पैनल पर आरोप लगाने वाले श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया।
 
एनजीटी प्रमुख न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की अगली तारीख नौ मई से पहले रविशंकर से जवाब देने को कहा है।
 
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मिश्रा द्वारा दायर याचिका में रविशंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा गया है कि उनका बयान स्वतंत्र और निष्पक्ष न्याय में हस्तक्षेप है।
 
एओएल की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार रविशंकर ने कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति देने के लिए सरकार और एओएल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि उनके फाउंडेशन ने एनजीटी समेत सभी जरूरी मंजूरी प्राप्त की थी और नदी अगर इतनी ही साफ थी तो कार्यक्रम को शुरुआत में ही रोका जाना चाहिए था। मिश्रा ने अधिवक्ता ऋत्विक दत्ता और राहुल चौधरी के जरिये याचिका दायर की है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच जवान जख्मी