Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिम बंगाल : NIA ने अलकायदा के आतंकी को किया गिरफ्तार, सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने का था प्लान

हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल : NIA ने अलकायदा के आतंकी को किया गिरफ्तार, सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने का था प्लान
, रविवार, 27 सितम्बर 2020 (09:41 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को अलकायदा के संदिग्ध आतंकी समीम अंसारी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। आरोपी समीम अलकायदा मॉड्यूल का 10वां आतंकी है।

एनआईए अधिकारियों के अनुसार, मुर्शिदाबाद के जलंगी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले नंदपारा कालीगंज निवासी समीम अंसारी को मुर्शिदाबाद न्यायिक अधिकारी (CJM) के समक्ष पेश किया गया और उसको ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया गया है। इसके बाद अब उसे दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि एनआईए ने केरल के एर्नाकुलम जिले तथा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न जगहों से 19 सितंबर को अलकायदा के नौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी समीम अलकायदा मॉड्यूल का 10वां आतंकी है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का संपर्क पाकिस्तान से है और इनकी नई दिल्ली समेत देश के कई सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने की योजना थी। उनसे कई विस्फोटक उपकरण और जिहादी साहित्य बरामद किए गए थे।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में यात्री बस में लगी आग, 13 यात्रियों की मौत