Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

6 राज्यों में 100 से ज्यादा स्थानों पर NIA की रेड, आतंकियों और ड्रग्स तस्करों के गठजोड़ का मामला

हमें फॉलो करें 6 राज्यों में 100 से ज्यादा स्थानों पर NIA की रेड, आतंकियों और ड्रग्स तस्करों के गठजोड़ का मामला
, बुधवार, 17 मई 2023 (11:16 IST)
NIA Raid news : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर गठजोड़ मामलों में 6 राज्यों में तलाशी अभियान चलाया है। इन 6 राज्यों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के 100 से भी अधिक स्थान शामिल है।
 
अधिकारियों के अनुसार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में एनआईए की छापेमारी जारी है।
 
एनआईए ने पिछले साल तीन मामले दर्ज किए थे, जिनमें आरोप लगाया गया था कि आतंकवादी संगठन और विदेश में मौजूद उनके समर्थक लक्षित हत्याओं और हिंसक आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए भारत के उत्तरी राज्यों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के रूप में काम कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि यह भी सामने आया था कि आतंकवादियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और माफियाओं का नेटवर्क अवैध हथियारों तथा गोला-बारूद का निर्माण एवं आपूर्ति करने वाले एक व्यापक अंतरराज्यीय गिरोह के माध्यम से सीमा पार हथियारों, विस्फोटकों और आईईडी सहित अन्य आतंकवादी साजोसामान की तस्करी में सक्रिय है।
 
अधिकारियों के अनुसार, एनआईए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत विभिन्न आपराधिक गिरोहों के 19 सदस्यों, दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं और नेटवर्क से जुड़े एक फाइनेंसर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : 3 राज्यों में चलेगी धूल भरी आंधी, 2 में लू से हालात