Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेरर फंडिंग मामला : 3 राज्यों में NIA की बड़ी छापेमारी, कई अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें टेरर फंडिंग मामला : 3 राज्यों में NIA की बड़ी छापेमारी, कई अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार
, गुरुवार, 16 जून 2022 (00:14 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बुधवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में 6 स्थानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जेएमबी के इन सदस्‍यों की विचारधारा के प्रचार और संवेदनशील युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद के लिए प्रेरित करने में शामिल होने का संदेह है।मामले की जांच जारी है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश के भोपाल में चार स्थानों पर और बिहार के कटिहार व उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गई। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि भोपाल के एक घर से तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों सहित जेएमबी के छह सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
 
प्रवक्ता ने कहा कि उन पर जेएमबी की विचारधारा के प्रचार और संवेदनशील युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद के लिए प्रेरित करने में शामिल होने का संदेह है।
 
शुरू में मार्च में भोपाल में मामला दर्ज किया गया था। अप्रैल में एनआईए ने फिर से मामला दर्ज कर जांच अपने हाथ में ले ली।
 
एनआईए ने कहा कि छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड, बैंक खातों का विवरण, अपराध में इस्तेमाल होने वाले दस्तावेज, जिहादी साहित्य और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

National Herald case : राहुल गांधी से ED ने तीसरे दिन की 8 घंटे से ज्यादा की पूछताछ, शुक्रवार को फिर बुलाया