नई दिल्ली। प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के केस में फैसला किसी भी वक्त आ सकता है।
दिल्ली की NIA कोर्ट यासीन मलिक को सजा सुनाने वाली है। सजा से पहले पाकिस्तान बौखला गया है। NIA ने यासीन को फांसी की सजा की मांग की है।
समाचार चैनल की खबरों के मुताबिक बिलावल भुट्टो ने यूएन मानवाधिकार को पत्र लिखा है। इस बीच अदालत के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
यासीन मलिक के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यासिन के खिलाफ 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने आतंकवाद का परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए कहा कि यासीन मलिक के खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं।
उल्लेखनीय है कि अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया है।