नई दिल्ली। दिल्ली बहुचर्चित निर्भया मामले में (Nirbhaya Case) चारों दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई है। यह फैसला पटियाला कोर्ट ने सुनाया है।
जानकारी के मुताबिक अब चारों दोषियों की फांसी अगले आदेश तक के लिए टल गई है। यह दूसरा मौका है जब निर्भया के दोषियों की फांसी टली है। पहले 22 जनवरी को फांसी होने वाली, फिर 1 फरवरी की तारीख फांसी के लिए तय हुई थी। इतना ही नहीं डेथ वारंट भी जारी हो चुका था।
हालांकि आज यानी शुक्रवार को ही तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से कहा गया था कि इस मामले के तीन दोषियों को फांसी की सजा निर्धारित तारीख यानी 1 फरवरी को दी जा सकती है, लेकिन अदालत के नए आदेश के बाद फिलहाल चारों दोषियों की फांसी टल गई है।