नई दिल्ली। निर्भया मामले (Nirbhaya Case) के चारों दोषियों को अब 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। इसके लिए नया डेथ वारंट जारी किया गया है। इससे पहले चारों दरिंदों को 22 फरवरी को फांसी दी जाने वाली थी, लेकिन कानूनी दांवपेचों में मामला उलझने के चलते यह मामला कुछ समय के लिए टल गया।
इससे पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दिल्ली की अदालत से निर्भया मामले के चारों दोषियों के खिलाफ मौत की सजा पर अमल का फरमान (डेथ वारंट) फिर से जारी करने की शुक्रवार को मांग की।
दूसरी ओर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुकेश की दया याचिका पर त्वरित फैसला लेते हुए उसे खारिज कर दिया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार यानी आज ही दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी थी। साथ ही मंत्रालय ने यह सिफारिश भी की थी कि वे उसे खारिज कर दें।
पैरामेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ 16 दिसंबर 2012 में बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी। छात्रा की 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गई थी।