Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीतारमण ने उद्योग जगत की तुलना हनुमान से की, पूछा- निवेश को लेकर झिझक क्यों?

हमें फॉलो करें सीतारमण ने उद्योग जगत की तुलना हनुमान से की, पूछा- निवेश को लेकर झिझक क्यों?
, मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (16:29 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को उद्योग जगत की तुलना भगवान हनुमान से की। उन्होंने पूछा कि आखिर वे विनिर्माण क्षेत्र में निवेश को लेकर क्यों झिझक रहे हैं और कौन सी चीजें रोक रही हैं? वित्तमंत्री ने कहा कि विदेशी निवेशक भारत को लेकर भरोसा जता रहे हैं जबकि ऐसा लगता है कि घरेलू निवेशकों में निवेश को लेकर कुछ झिझक है।
 
सीतारमण ने कहा कि सरकार उद्योग के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक है और नीतिगत कदम उठाने को तैयार है। यह समय भारत का है और हम अवसर को नहीं खो सकते। सरकार उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना लेकर आई, विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए कर दरों में कटौती की। कोई भी नीति अपने-आप में अंतिम नहीं हो सकती। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, यह विकसित होती रहती है। यह उन उद्योगों पर भी लागू होता है, जो उभरते क्षेत्र से जुड़े हैं जिनके लिए हमने प्रोत्साहन के माध्यम से नीतिगत समर्थन दिया है।
 
उन्होंने कहा कि मैं उद्योग जगत से जानना चाहूंगी कि आखिर वे निवेश को लेकर झिझक क्यों रहे हैं? हम उद्योग को यहां लाने और निवेश को लेकर सब कुछ करेंगे। लेकिन मैं भारतीय उद्योग से सुनना चाहती हूं कि आपको क्या रोक रहा है?
 
सीतारमण ने 'माइंडमाइन शिखर सम्मेलन' में कहा कि दूसरे देश और वहां के उद्योगों को भारत को लेकर भरोसा है। यह एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) और एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेश) प्रवाह और शेयर बाजार में निवेशकों के विश्वास से पता चलता है।
 
वित्तमंत्री ने कहा कि क्या यह हनुमान की तरह है? आप अपनी क्षमता पर, अपनी ताकत पर विश्वास नहीं करते हैं और आपके बगल में कोई खड़ा होता है और कहता है कि आप हनुमान हैं, इसको कीजिए? वह व्यक्ति कौन है, जो हनुमान को बताने वाला है? यह निश्चित रूप से सरकार नहीं हो सकती।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल का वादा, सत्ता में आए तो गुजरात को देंगे भ्रष्‍टाचार मुक्त सरकार