नागपुर। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आम जनता में हाहाकार मचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी माना कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता में नाराजगी है। गडकरी ने कहा कि ऑल्टरनेट बायो फ्यूल्स के अधिक इस्तेमाल से लोगों को पेट्रोल के बढ़ते दामों से राहत मिलेगी।
गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में देश की पहली कमर्शियल लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) सुविधा का उदाहरण करते हुए कहा कि LNG, CNG या इथेनॉल जैसे ऑल्टरनेट फ्यूल्स का इस्तेमाल बढ़ाने से पेट्रोल के बढ़ते दामों से राहत मिलेगी। देश के 17 राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए को पार कर गई हैं। व्हीकल में फ्यूल के तौर पर इथेनॉल के इस्तेमाल के फायदे पर गडकरी ने कहा कि पेट्रोल की तुलना में कम कैलोरिफिक वैल्यू के बावजूद इससे कम से कम 20 रुपए प्रति लीटर की बचत करने में मदद मिलेगी।