Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

हमें फॉलो करें Nitin Gadkari

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (22:25 IST)
Nitin Gadkari's big disclosure about the post of Prime Minister : साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद नितिन गडकरी ने बड़ा खुलासा किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में एक समोराह के दौरान कहा कि विपक्ष के एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था। हालांकि उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने उन विपक्षी नेता का नाम भी नहीं बताया।
ALSO READ: ईवी सब्सिडी वापस लेने और लीथियम आयन बैटरी को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी
खबरों के अनुसार, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुलासा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद की पेशकश के साथ एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने मुझसे संपर्क किया था, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं तो हम आपका समर्थन करेंगे। लेकिन मैंने इसे नामंजूर कर दिया था। 
गडकरी ने कहा कि मैंने उनसे साफ-साफ कहा कि मैं कुछ सिद्धांतों और दृढ़ विश्वासों के साथ बड़ा हुआ हूं और मैं उनसे समझौता नहीं करूंगा। गडकरी ने कहा कि मैं उस पार्टी में हूं, जिसने मुझे वह सबकुछ दिया है, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। कोई भी प्रस्ताव मुझे लुभा नहीं सकता।
हालांकि गडकरी ने इसे विस्तार से नहीं बताया। उन्होंने उन विपक्षी नेता का नाम भी नहीं बताया। ये जरूर कहा कि 2024 के आम चुनाव से पहले एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने उनसे संपर्क किया था। जब यह माना जा रहा था कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सकता है और सरकार बनाने के लिए उसे कुछ विपक्षी दलों के समर्थन की जरूरत हो सकती है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RG Kar Medical College rape-murder case : CM ममता और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मीटिंग फिर टली, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्‍तार