Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कई सड़क परियोजनाएं नासिक को प्रमुख निर्यात-आयात हब बनाएंगी : नितिन गडकरी

हमें फॉलो करें Nitin Gadkari
, सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (12:44 IST)
नासिक। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि कृषि उत्पादों के साथ-साथ ऑटोमोबाइल और अन्य विनिर्माण वस्तुओं के निर्यात-आयात के लिए नासिक को देश में अग्रणी क्षेत्र बनाने के वास्ते बुनियादी ढांचा विकसित करने के प्रयास जारी हैं।

वह यहां कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन और आने वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गडकरी ने कहा, अच्छी सड़कों के जरिए तेजी से विकास होने के साथ ही विशेष रूप से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

गडकरी ने कहा, हम चाहते हैं कि अंगूर, प्याज आदि के साथ-साथ ऑटोमोबाइल क्षेत्र की वस्तुओं का निर्यात सीधे यहां से हो। नासिक को सड़क, रेल और हवाई मार्ग से आयात-निर्यात का अग्रणी क्षेत्र बनाने के प्रयास जारी हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने यहां इगतपुरी में आयोजित समारोह के दौरान 1830 करोड़ रुपए की लागत वाली 226 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा, हम कुल 205 किलोमीटर लंबाई के 7 सड़क कार्यों का भूमिपूजन कर रहे हैं। ये परियोजनाएं 1577 करोड़ रुपए की हैं। इनमें धुले लोकसभा क्षेत्र के कार्य भी शामिल हैं। गोंडे-पिंपरी खंड को 6 लेन करने का काम भी शुरू होगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rupee vs Dollar : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, 2 पैसे टूटकर 82.77 पर आया