Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रतन टाटा की इस बात के मुरीद थे नितिन गडकरी, सुनाया जोरदार किस्‍सा

हमें फॉलो करें रतन टाटा की इस बात के मुरीद थे नितिन गडकरी, सुनाया जोरदार किस्‍सा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (15:23 IST)
Ratan Tata news in hindi : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में रतन टाटा को याद करते हुए उन्हें अपना मित्र बताया। गडकरी ने टाटा से जुड़े कई किस्से शेयर किए और बताया कि वे कितने सादगी पसंद इंसान थे। गडकरी का यह वीडिटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रतन टाटा मेरे अच्छे मित्र रहे हैं। एक बार वे मुंबई के मालाबार हिल स्थित मेरे घर आ रहे थे, वे घर का रास्ता भूल गए। उन्होंने मुझे फोन कर कहा, नितिन मैं तुम्हारे घर का रास्ता भूल गया हूं। इस पर मैंने कहा कि आप फोन ड्राइवर को दीजिए। इस पर रतन टाटा ने कहा कि मेरे पास कोई ड्राइवर नहीं है, मैं खुद ही गाड़ी चला रहा हूं। ALSO READ: जब अचानक हजारों लोग गरबा करते हुए रुक गए, कुछ रोने लगे, फिर यूं दी सर रतन टाटा को श्रद्धांजलि
 
इसके बाद मैंने हैरानी से पूछा कि आपके पास वाकई ड्राइवर नहीं है, तो उन्होंने कहा, नहीं नितिन मैं खुद ही चला रहा हूं। फिर मैंने उन्हें रास्ता बताया। मैं इस बात से हैरान था कि देश का इतने बड़े करोड़पति होने के बावजूद उनके पास ड्राइवर नहीं है और ना ही कोई सिक्योरिटी गार्ड है।
गडकरी ने एक और किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार मैं और रतन जी नागपुर जा रहे थे। उनके पास एक छोटा बैग था। इस पर मैंने एक स्टाफ को कहा कि वे रतन जी से उनका बैग ले लें। इस पर रतन टाटा ने कहा कि बैग मेरा है, तो इसे उठाऊंगा भी मैं ही। इसके बाद जब वे एक गाड़ी में बैठे तो वे खुद ड्राइवर के पास बैठ गए। मैंने उन्हें ये भी कहा कि मैं वहां बैठ जाता हूं, लेकिन वे नहीं मानें। उनका ये सादगी भरा व्यक्तित्व ही उन्हें इतना आगे तक लेकर आया।
 
उल्लेखनीय है कि रतन टाटा का बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें वर्ली के श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रतन टाटा ने 9 साल पहले युवा उद्यमियों द्वारा संचालित न्यू इंडिया की कल्पना की थी